आकर्षक सजावट के लिए धनवार छठ मेले की राज्यभर में चर्चा, मांगोलियन सूर्य मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रारूप को देखने पहुंचे कई जिलों के लोग
आकर्षक सजावट के लिए धनवार छठ मेले की राज्यभर में चर्चा होती है. इस मेले में इस बार मांगोलियन सूर्य मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रारूप को बनाया गया है,जिसे देखने के लिए कई जिलों के लोग पहुंचे.

Naxatra news : आकर्षक सजावट के लिए धनवार छठ मेले की राज्यभर में चर्चा होती है. इस मेले में इस बार मांगोलियन सूर्य मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रारूप को बनाया गया है,जिसे देखने के लिए कई जिलों के लोग पहुंचे.
राज्य भर मे चर्चित गिरिडीह के धनवार राजा छठ घाट में दूसरे दिन का अर्ध्य देने के लिए लाखों की संख्या में व्रती पहुंचे थे, जिसमें उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के साथ पूर्व सांसद रविंद्र राय भी शामिल हुए. दोनों ने विधि-विधान से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की. वहीं शाम में मेले का नजारा काफी आकर्षक दिखा. इस दौरान लोगों ने आयोजन समिति द्वारा तैयार किए गए छठ घाट के सजावट को सराहा. पूजा समिति द्वारा राजा छठ घाट पर राजस्थान के मेवाड़ घराने के किला समेत राजस्थान का ही सदियों पुराने परम्परा के अनुसार ग्रामीण परिवेश चौकीधानी को दर्शाया गया था. ग्रामीण जीवन, और घाट की सजावट बेहद चर्चा में रही, लेकिन मांगोलियन सूर्य मंदिर के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर का सुंदर ढांचा तैयार किया गया था. घाट मे ऑपरेशन सिंदूर का भी झलक दिखायी गई है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से कई जिलों से पहुंचे थे. मेंले में एक अ्लग ही रौनक दिखायी दे रही है.









