Loading...
चोरी की घटना के बाद कुमारधुबी ओपी पहुंचे धनबाद ग्रामीण एसपी, थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
जगह-जगह पर CCTV कैमरा खंगालने का काम किया जा रहा है. वहीं इसी क्रम कुमारधुबी ओपी में मंगलवार को धनबाद ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी पहुंचे. एसपी ने कुमारधुबी और चिरकुंडा सर्कल के सभी थाना व ओपी प्रभारियो के साथ भी बैठक की.
System Admin 
By: System Admin 09 Sept 2025, 11:26 am (IST)
1 MIN READ

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Naxatra Desk:बीते दिन कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बागानधौड़ा में हुई चोरी के वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लगातार संदिग्ध अपराधी किस्म के लोगों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जगह-जगह पर CCTV कैमरा खंगालने का काम किया जा रहा है. वहीं इसी क्रम कुमारधुबी ओपी में मंगलवार को धनबाद ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी पहुंचे. एसपी ने कुमारधुबी और चिरकुंडा सर्कल के सभी थाना व ओपी प्रभारियो के साथ भी बैठक की.
मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसपी कुलदीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए कुमारधुबी, पंचेत, गल्फरबाड़ी, चिरकुंडा थाना के प्रभारी निरसा एसडीपीओ के साथ एक आवश्यक बैठक की गई है जिसपर अपराध पर किस प्रकार कंट्रोल किया जाए जिसको लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









