देवघर विधायक सुरेश पासवान की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती
झारखंड की राजनीति में RJD विधायक सुरेश पासवान एक जाना-माना चेहरा और नाम हैं. वे 2004 और 2009 इसके बाद अब 2024 के विधानसभा चुनाव में देवघर से विधायक चुने गए है हेमंत सोरेन सरकार में वे मंत्री के रूप अपनी जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड में इंडिया ब्लॉक के आरजेडी कोटे से विधायक सुरेश पासवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिन्हें दिल्ली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इधर उनके तबीयत खराब होने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं को मिली. उनमें चिंता की लहर दौड़ पड़ी है. सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
किडनी और लीवर में इंफेक्शन की पुष्टि
बता दें, दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में विधायक सुरेश पासवान के हेल्थ की जांच हुई जिसमें किडनी और लीवर में इंफेक्शन की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जांच में उनका ब्लड शुगर भी बढ़ा हुआ पाया गया है. जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स लगातार नजर बनाए हुए हैं.
विधायक बताया- दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हूं
विधायक सुरेश पासवान अपनी तबीयत खराब होने की सूचना खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हूं. आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा.'
हेमंत सरकार में मंत्री रह चुके है सुरेश
आपको बता दें, झारखंड की राजनीति में RJD विधायक सुरेश पासवान एक जाना-माना चेहरा और नाम हैं. वे 2004 और 2009 इसके बाद अब 2024 के विधानसभा चुनाव में देवघर से विधायक चुने गए है हेमंत सोरेन सरकार में वे मंत्री के रूप अपनी जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं.
कुछ दिनों में उनकी हेल्थ के बेहतर होने की उम्मीद- डॉक्टर्स
जानकारी के अनुसार, विधायक सुरेश पासवान की तबीयत उस वक्त अचानक खराब हुई जब दिल्ली दौरे में थे. इस संबंध में उनके करीबी सहयोगी और निजी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुरेश पासवान को कमजोरी और अस्वस्थता महसूस हो रही थी, जिसके बाद उनकी स्थिति अचानक गंभीर हो गई. वहीं इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं आने वाले कुछ दिनों में उनकी हेल्थ के बेहतर होने की उम्मीद है. सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें शीघ्र ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.









