डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के जन्मदिन पर मुंगेर में दीपोत्सव, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया बर्थडे
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के जन्मदिन पर मुंगेर में दीपोत्सव मनाया गया. महिला कार्यकर्ताओं ने दीप जलाया तो वहीं नेता और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया.

MUNGER : बिहार के डिप्टी सीएम सह तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सम्राट चौधरी का जन्मदिन आज मुंगेर में भव्य तरीके से मनाया गया. इस मौके पर मुंगेर में जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा महिला नेत्री के द्वारा सम्राट चौधरी के जन्मदिन पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां उपस्थित महिलाओं ने अपने हाथों में दीप लेकर सम्राट चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं जिला मुख्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार की मौजूदगी में संतोष पोद्दार और कार्यक्रम संयोजक रॉबिन केसरी के नेतृत्व में सम्राट चौधरी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. इस दौरान उपस्थित नेताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर सम्राट चौधरी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
इस मौके पर उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निशा शाह ने बताया कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि मुंगेर के रहने वाले सम्राट चौधरी इस बार तारापुर विधानसभा से विधायक बने हैं और इससे पहले वह अभी निवर्तमान बिहार के डिप्टी सीएम हैं. आज उनका जन्मदिन है, इस मौके पर हम सभी महिलाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर शहर के दीनदयाल चौक पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें 101 दीप को हम लोगों ने चौक पर जलाकर सजाया. साथ ही अपने हाथों में दीप लेकर भगवान से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सम्राट चौधरी के जन्मदिन पर हम सभी महिलाओं ने उनके दीर्घायु जीवन के लिए मंदिर में पूजा अर्चना भी की. कार्यक्रम संयोजक रॉबिन केसरी ने बताया कि यह हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है कि मुंगेर के रहने वाले सम्राट चौधरी का आज जन्मदिन है और हम सभी उनके जन्मदिन को काफी उत्सव पूर्वक मना रहे हैं. हम लोगों ने केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया और उनके नहीं रहने पर उनके तस्वीर पर हम लोगों ने केक लगाकर खुशियां मनायी.
मौके पर भारती वर्मा, रिंकी रजक ,जागृति कुमारी अमृता सिंह, शुभम सिंह, शशि सिंह, सुप्रीत सिंह, पूनम, गीता देवी, कनक कुमारी, पिंकी कुमारी, सीता देवी, सुलेखा कुमारी, अजित कुमार छोटू, संतोष पोद्दार, रोबिन केशरी सहित बड़े संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे.









