मौत ने मचाया कोहराम, रफ्तार का कहर सहित दो घटनाओं में दो लोगों की गई जान
झारकंड के गिरिडीह जिले से दो लोगों की जान चली जाने से शोक की लहर ने लोगों की आंखे भिंगो दी हैं. जहां एक युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक युवक की नहर में डूबकर मृत्यु हो गई. घूमने के लिए सुबह-सुबह घर से निकला था युवक.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में एक वृद्ध जबकि एक युवक की मौत हो गई. पहली घटना देर शाम की है जहां कार और बाइक की टक्कर में माहुरी गांव के युवक सूरज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वही अहले सुबह सोंतरूपी के पास नहर में डूबने से 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि अहले सुबह वृद्ध व्यक्ति घूमने के लिए आया था इसी दौरान वह नहर में डूब गया जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों व बगोदर पुलिस की मदद से बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान गैड़ा निवासी खूब लाल यादव के रूप में हुई है.

जबकि दूसरी घटना देर शाम की है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उपचार के दौरान सूरज कुमार ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहू, मुखिया खुशबू देवी निवर्तमान मुखिया संतोष रजक ने पीड़ित परिजनों से मिल कर हिम्मत बंधाया.

रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / अशोक यादव









