झारखंड में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा ! अब शाम ढलते ही सताएगी कंपकंपी ठंड
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब झारखंड में कमजोर पड़ चुका है. लेकिन असर अब भी राज्य के कई जिलों में दिखाई दे रहा है. आज दोपहर में धूप खिली रहेगी लेकिन शाम ढलते ही लोगों पर कनकनी ठंड अपना कहर बरपाएगी.

Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब झारखंड में कमजोर हो चुका है जिसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. मोंथा तूफान के असर से पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब राज्यवासियों को कनकनी ठंड का एहसास होने लगा है आज अहले सुबह सूरज के निकले से पहले कनकनी और ठंडी हवाएं चल रही है. जो धूप खिलने के बाद अब भी लोगों को अपना एहसास दिला रही है.
शाम ढलते ही सताएगी कंपकंपी ठंड
कल (1 नवंबर 2025) की शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही है. जिससे बचने के लिए अब लोग अपने गर्म कपड़े (शॉल और स्वेटर) निकालने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटें में राज्य के किसी भी जिले में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है. दोपहर में अच्छी खासी धूप खिली रहेगी लेकिन शाम ढलते ही लोगों पर कंपकंपी हवाओं की कहर ढाएगी. विभाग के अनुसार, सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि साहिबगंज, पाकुड़ जिले में थोड़ी-थोड़ी बारिश का नजारा देखा गया.
राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मोंथा तूफान अब विदर्भ के पूर्वी हिस्से (महाराष्ट्र राज्य का उत्तर पूर्वी प्रादेशिक क्षेत्र है) और छत्तीसगढ़ पर कायम है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आने वाले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बढ़ते हुए कमजोर होता दिख रहा है. जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित झारखंड के हिस्सों (जिले) सहित राजधानी और आसपास के हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा राज्य का मौसम
विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है इस वजह आज राज्य के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. लेकिन इस दौरान कुछ देर के लिए हल्की-फुल्की बारिश होगी जिसके बाद आसमान फिर से साफ हो जाएगा.









