सम्राट चौधरी पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा, दिया गया हलफनामा फर्जी, क्या चुनाव आयोग रद्द करेगा नामांकन ?
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सम्राट चौधरी के द्वारा दिए गए हलफनामे को फर्जी बताते हुए उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि काश ऐसा वरदान हम सबको होता.

Naxatra News
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सम्राट चौधरी की उम्र पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जब चाहते हैं अपनी उम्र बढ़ा लेते हैं, जब चाहते हैं घटा लेते हैं. सम्राट चौधरी की डिग्री पर उन्होंने कहा कि - अभी तक उनकी डिग्री पर ही सवाल उठ रहे थे, अब उनकी उम्र को लेकर भी बहुत सारे झूठ सामने आ रहे हैं. वे कहती हैं कि सम्राट चौधरी ने अपने हलफनामे में बहुत सारे झूठ बोले हैं. उन्होंने सम्राट को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.
संविधान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आर्टिकल 173 के तहत किसी भी कैंडिडेट की उम्र 25 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो नामांकन रद्द कर दिया जाता है. बीजेपी पर भी वार करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कारण उनके चहेते अपनी उम्र बढ़ा लेते हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि काश ऐसा वरदान हम सबको होता लेकिन हमें यह प्राप्त नहीं है. कहा कि इस बार सम्राट चौधरी ने चुनावी उम्र 56 वर्ष घोषित की है, सुप्रीम कोर्ट का 2003 का आर्डर है. उनकी जन्म तिथि 1981 है. इस हिसाब से वह 44 साल के होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि देखना होगा इस मामले में चुनाव आयोग और बीजेपी क्या कदम उठाती है.









