Confidence हो तो बाहुबली अनंत सिंह जैसा! रिजल्ट से पहले ही आवास पर भव्य भोज की तैयारी
आत्मविश्वास हो तो छोटे सरकार के जैसा. भले ही अनंत सिंह जेल में बंद हैं, लेकिन रिजल्ट से पहले ही बाहुबली अनंत सिंह के आवास पर जश्न की भव्य तैयारी शुरू हो चुकी है. 1 लाख लोगों के लिए मिठाइयां बनायी जा रही हैं. 3 लाख रसगुल्ले बन रहे हैं तो वहीं रहने और खाने-सोने की व्यवस्था भी है.

NAXATRA NEWS: आत्मविश्वास हो तो छोटे सरकार के जैसा. भले ही अनंत सिंह जेल में बंद हैं, लेकिन रिजल्ट से पहले ही बाहुबली अनंत सिंह के आवास पर जश्न की भव्य तैयारी शुरू हो चुकी है. 1 लाख लोगों के लिए मिठाइयां बनायी जा रही हैं. 3 लाख रसगुल्ले बन रहे हैं तो वहीं रहने और खाने-सोने की व्यवस्था भी है.
पटना : 14 नवंबर को मतगणना होगी. और किसकी जीत होगी इसका फैसला होगा. लेकिन बाहुबली अनंत सिंह के कांफिडेंस की दाद देनी होगी. क्योंकि रिजल्ट से पहले ही मोकामा के जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के घर पर जश्न की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. भले ही अनंत सिंह जेल में हों,लेकिन अनंत सिंह के घर पर 1 लाख लोगों के लिए भव्य महाभोज का आयोजन किया गया है. और तीन लाख मिठाइयां बन रही हैं.
एक ओर जहां दूसरे उम्मीदवार एग्जिट पोल के आंकड़ों में उलझे हैं, वहीं अनंत सिंह अपने समर्थकों को दावत देने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं. फिलहाल अनंत सिंह पुलिस रिमांड में हैं लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. पटना में अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह के सरकारी आवास पर करीब 22 हजार वर्ग फीट में विशाल पंडाल सज चुका है. रसोइयों ने रसगुल्ले बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को इस महाभोज में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे.
बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं, लेकिन अनंत सिंह और उनके कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. इसलिए महाभोज की तैयारी जोरों पर है. लगभग 22 हजार वर्ग फीट में पंडाल तैयार हो चुका है और फिलहाल कुर्सियां लगायी जा रही है.
वहीं दूसरे बड़े पंडाल में 12 चूल्हे जल रहे हैं, जिन पर रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं. सुधा का शुद्ध दूध और खोया मंगाया गया है, जबकि करीब तीन दर्जन मजदूर अलग-अलग व्यंजन तैयार करने में जुटे हैं. व्यवस्था देख रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे नेता की जीत तय है, इसलिए जश्न की तैयारी पहले से की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये चूल्हे अब लगातार 14 नवंबर की देर रात तक जलते रहेंगे और लाखों समर्थकों के लिए भोजन तैयार होता रहेगा.









