राज्य की रजत जयंती पर स्कूलों में प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
राज्य के सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में "झारखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती वर्ष विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव" के तीसरे दिन आज राज्य के 52,794 विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तर पर आयोजित क्विज, निबंध, नृत्य, संगीत, ड्रामा, कहानी लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

RANCHI : राज्य के सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में "झारखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती वर्ष विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव" के तीसरे दिन आज राज्य के 52,794 विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तर पर आयोजित क्विज, निबंध, नृत्य, संगीत, ड्रामा, कहानी लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. राज्य के सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष प्रातः कालीन सभाओं का आयोजन किया गया. इनमें राज्य के 30.8 लाख विद्यार्थी शामिल हुए और राज्य के महापुरुषों एवं आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. विशेष प्रातःकालीन सभाओं में स्कूली बच्चों को राज्य के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध कला संस्कृति और जनजातीय गौरव के बारे में अवगत कराया गया. प्रखंड स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा.
वहीं झारखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती वर्ष विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव के तहत 14 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में 14 नवंबर को सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा. सेमीनार में झारखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा, महापुरुषों एवं आंदोलनकारियों की जीवनी और राज्य के प्रति उनके समर्पण, राज्य की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विरासत और राज्य के समृद्ध कला संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष प्रातःकालीन प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. वहीं 15 नवंबर को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.









