झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, लोगों से मौसम विभाग ने की खास अपील
राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह घरों से बाहर निकलने से पहले लोग गर्म कपड़े पहन रहे है. विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन राज्य के 7 जिलों में शीतलहर चलेगी. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Weather Update: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में कंपकंपी ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग अब अपने घरों से गर्म कपड़े और शॉल ओढ़कर बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया है कि राज्य में अभी और ठंड बढ़ेगी. राज्य के 7 जिले में अगले 2 दिनों तक शीतलहर भी चलेगी. इस दौरान लोगों को ठंड काफी परेशान कर सकता है.
राजधानी रांची के आज के मौसम की बात करें तो सुबह कनकनी हवाओं के साथ सुबह धुंध और कोहरा का नजारा दिखा. सुबह धूप खिलने के बाद भी ठंडी हवाएं चल रही है जो लोगों को छूकर अपना एहसास करा रही है हालांकि ठंड से बचने के लोग अब गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर आ रहे है. दोपहर में धूप खिली रहेगी लेकिन कनकनी ठंडी हवाओं की वजह से ठंड दूर नहीं भागेगी.
पारा में दर्ज होगी गिरावट
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अधिकांश हिस्सों में पारा 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है सबसे अधिक ठंड गुमला जिला रहा है. यहां पारा में 10.9 डिग्री से. दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दिनों राज्य के तापमान में और गिरावट दर्ज होगी.
पारा गिरने से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 10 से 12 नवंबर तक गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, चतरा और पलामू में शीतलहर चलेगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में अभी और भी कड़ाके की ठंड बढ़ेगी.जो राज्यवासियों को कंपकंपा देंगी. इन जिलों में पारा 1-3° सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान कई इलाकों में धुंध और घना कोहरा और रात के समय पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
शाम ढलते ही एहसास होगा सिहरन
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर की ठंडी हवाएं सीधा झारखंड की ओर बहती चली आ रही है जिससे राज्य में अब ठंड बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों सुबह के समय कई हिस्सों (जिले) में कनकनी और घना कुहासा का नजारा देखने को मिलेगा. जबकि शाम ढलते ही शरीर में एक सिहरन महसूस होना शुरू होगा. इससे दो पहिए वाहन चालकों को खासा परेशानी हो सकती है विभाग ने यह भी बताया है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
राज्य में बढ़ते ठंड की चेतावनी देते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि कनकनी ठंड और शीतलहर से बचने के लिए सावधानी बरतें. और अपने सेहत का विशेष रुप से ख्याल रखें. और खासकर सुबह और रात के समय गर्म कपड़े ही पहनें. अगर कोई जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर निकलने से बचें.









