रिनपास शताब्दी वर्ष उत्सवः बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, देश-विदेश के डॉक्टर भी शामिल
रिनपास के शताब्दी वर्ष उत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए है. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और रांची से लोकसभा सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित देश और विदेश के कई प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शताब्दी वर्ष उत्सव में भाग ले रहे हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:रांची में रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेटी एंड एलाइड साइंसेज) के 100 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार (4 सितंबर 2025) से Centenary Year Celebration (शताब्दी वर्ष उत्सव) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए हैं.
समारोह का आयोजन J.E Dhunjibhoy Academic and Research Center में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. बता दें, शताब्दी वर्ष उत्सव को लेकर कांके स्थित रिनपास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो आगामी 6 सितंबर 2025 तक चलेगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए है. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, रांची से लोकसभा सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रिनपास निदेशक डॉ अमूल रंजन शामिल हुए है इसके अलावे देश और विदेश के कई प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शताब्दी वर्ष उत्सव में भाग ले रहे हैं.
बता दें, इससे पहले 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें रिनपास शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया था.









