रिनपास 'शताब्दी वर्ष उत्सव' में बोले CM हेमंत सोरेन, यहां और क्या-क्या बेहतर की जा सकती है इसपर कार्य करेंगे
CM हेमंत सोरेन ने कहा- 4 सिंतबत 2025 को रिनपास ने पूरे 100 साल पूर्ण किए. देश आजाद होने से पहले से ये संस्था आम लोगों के सेवा में समर्पित हैं हालांकि इस राज्य में इसी तरह का सीआईपी अवस्थित है यह 1918 में लोगों को समर्पित किया गया और रिनपास 1925 में.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में रिनपास के 100 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार (4 सितंबर 2025) को Centenary Year Celebration (शताब्दी वर्ष उत्सव) का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए.
बता दें, समारोह कांके के रिनपास स्थित J.E Dhunjibhoy Academic and Research Center में सुबह 11 बजे शुरू हुआ. यह समारोह आगामी 6 सितंबर 2025 तक चलेगा. रिनपास के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए है. वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, रांची से लोकसभा सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रिनपास निदेशक डॉ अमूल रंजन शामिल हुए. इसके अलावे देश और विदेश के कई प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शताब्दी वर्ष उत्सव में हिस्सा लिया.
वर्तमान में मानव मनु स्थिति काफी परेशान करने वाला- CM हेमंत सोरेन
समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज 4 सिंतबत 2025 को रिनपास ने पूरे 100 साल पूर्ण किए. देश आजाद होने से पहले से ये संस्था आम लोगों के सेवा में समर्पित हैं हालांकि इस राज्य में इसी तरह का सीआईपी अवस्थित है यह 1918 में लोगों को समर्पित किया गया और रिनपास 1925 में. सीआईपी केंद्र सरकार से संचालित होती है और रिनपास राज्य सरकार के द्वारा संचालित होती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा रिनपास का कार्यक्षेत्र एक ऐसा कार्य क्षेत्र है जहां बहुत कम लोग इसके लिए तैयार होते होंगे कि किसी को रिनपास जाने की जरूरत पड़े. 1925 में मानव मनु स्थिति की क्या स्थिति रही होगी. यह बताना मुश्किल हैं लेकिन लेकिन वर्तमान समय में यह काफी परेशान करने वाला है और ऐसे में इन संस्थानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. मुझे कभी रिनपास के परिसर में आने का मौका नहीं मिला. शायद यह क्षेत्र मेरे से छूट-सा गया है अभी मैं बहुत कुछ जानने की कोशिश कर रहा था लेकिन छोटे समय में बड़ी चीजों को समझ पाना मुश्किल है.
रिनपास में क्या-क्या और बेहतर की जा सकती है इसपर कार्य करेंगे- CM
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में विशेषकर रिनपास के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा के उपरांत यहां पर क्या-क्या चीजें और बेहतर की जा सकती है इसपर कार्य करेंगे. इसकी महत्ता अपने आप में एक अलग चुनौतियों के साथ है कई लोग इस राज्य के अलग-अलग और राज्य के कोने-कोने से हमारे संपर्क में आए. हमने मौजूदा व्यवस्था लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया. लेकिन इस रिनपास के शताब्दी वर्ष उत्सव में बहुत कुछ सामने आई है जो मैं देख रहा हूं. इससे लगता है कि इसपर चलते-चलते यह साधारण इस विषय को समझना गलती होगा. इसके लिए कहीं न कहीं गंभीरता के साथ इस संस्थान के लिए काम करना होगा. यहां कितनी व्यवस्थाएं है, डॉक्टर्स, फैकेल्टी, मरीज हैं, कितने लोग यहां इनडोर और आउटडोर, महिलाएं-पुरूष और बच्चे है. इसका एक बहुत बड़ा और अलग दायरा है.
जिन लोगों ने ऐसे संस्थानों की परिकल्पना की, उनकी सोच बहुत दूर- CM
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसे संस्थानों की परिकल्पना की थी उनकी सोच बहुत दूर रही होगी. मुझे बताया गया कि यहां कुल 50 बच्चों का एडमिशन प्रत्येक वर्ष होना था लेकिन कई कारणों से उन बच्चों के एडमिशन में कमी आई. कारण क्या है वह जानने की आवश्यकता और कमी को पूरा करने की जरूरत है आज के समय जिस तरीके से मानसिक समस्याएं बढ़ रही है उनके समाधान के लिए कई सारे नए-नए तकनीक व्यवस्थाएं खड़ी हो रही है नए तरीके के संसाधन देश-दुनिया में उपलब्ध हैं हमलोग वर्तमान तकनीक को जल्द से जल्द इस संस्थान के लिए ला पाएं. इस पर कार्य करेंगे. यहां इलाजरत लोगों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं.
रिनपास को बहुत जल्द बदलते हुए देखेंगे- सीएम हेमंत सोरेन
मनोचिकित्सा के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है यह पहला दिन है जहां बहुत करीब से रिनपास के परिसर में है और शताब्दी वर्ष में जमा हुए है सीएम ने कहा मैं आश्वस्त करता हूं कि रिनपास को बहुत जल्द बदलते हुए देखेंगे और यहां के चिकित्सारत व्यक्ति स्वास्थ्य होकर अपने घर जाएंगे. कई लोग अपने परिजनों को यहीं छोड़ जाते है लेने तक नहीं आते है. मैंने आज पास से देखा और महसूस किया है कि ऐसी समस्या जिनपर गुजरता है उसकी क्या स्थिति रही होगी. अंत में सीएम हेमंत सोरेन ने मौके पर मौजूद सभी को रिनपास के शताब्दी वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं औरदी.









