Ranchi में चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
रांची में शनिवार देर रात अपराधियोंं ने अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Ranchi Firing: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते नजर आ रहा है. कभी गोलीबारी तो कभी हत्या जैसी घटनाओं को अपराधी दिन-दहाड़े अंजाम दे रहे हैं. खबर राजधानी के व्यस्ततम इलाका कांके रोड का है जहां देर रात चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिठोरिया की ओर भाग निकले. वहीं इलाके में इस घटना की जानकारी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी परोसने पर हत्या !
वहीं इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक रेस्टोरेंट संचालक का नाम विजय नाग है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात रेस्टोरेंट में ऑर्डर के बाद वेज बिरयानी की जगह नॉन-वेज बिरयानी परोसा गया जिससे विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा की खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक पर गोली चली. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
वहीं आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में की गई है जो घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, अभिषेक पहले भी रेस्टोरेंट आया-जाया करता था. और वह एक जमीन कारोबारी के साथ रहता था इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी और स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.









