डेहरी ऑन सोन में गरजे चिराग, "सोनू सिंह को जीताएंगे तो नीतीश कुमार के बगल में बैठकर करेंगे विकास"
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहतास के डेहरी में एनडीए समर्थित लोजपा (रा.) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनू सिंह जीतेंगे तो नीतीश कुमार के बगल में बैठकर विकास करेंगे.

NAXATRA NEWS: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहतास के डेहरी में एनडीए समर्थित लोजपा (रा.) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनू सिंह जीतेंगे तो नीतीश कुमार के बगल में बैठकर विकास करेंगे.
Bihar Assembly Election 2025: रोहतास के डेहरी में एनडीए समर्थित लोजपा (रा.) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में प्रथम चरण के मतदान के बाद जो रुझान सामने आए हैं, उनसे साफ है कि आगामी 14 नवंबर को बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
चिराग पासवान ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आप राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को जिताते हैं, तो ये नीतीश कुमार जी के बगल में बैठकर डेहरी के विकास की गाथा लिखेंगे.साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संवाद कर बड़ी योजनाएं यहां तक लाएंगे.यह समय सही नेतृत्व चुनने का है.
उन्होंने कहा कि जब सरकार एनडीए की होती है और विधायक उसी गठबंधन से होता है तब विकास की गति दोगुनी हो जाती है. लेकिन अगर विपक्ष का उम्मीदवार जीत जाता है तो वह पूरे पांच साल यही कहता रहेगा कि मेरी सरकार नहीं है.
चिराग पासवान ने लोगों से आह्वान किया मोदी की विकासशील सोच नीतीश कुमार के अनुभव और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की भावना को आगे बढ़ाने के लिए राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह जैसे जनसेवक को विजयी बनाइए.इस दौरान सभा में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मंच पर मौजूद थे. वहीं चिराग पासवान की सभा में उमड़ा जनसैलाब यह संदेश दे गया कि डेहरी में मुकाबला एकतरफा नहीं बल्कि ऐतिहासिक होने वाला है.









