नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का आज उद्घाटन करेंगे CM हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (शुक्रवार, 9 जनवरी 2026) को आदित्यपुर पहुंचेंगे. जहां वे दोपहर करीब 1 बजे नवनिर्मित NMS यानी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.

Jharkhand (Saraikela): झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसे लेकर राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इस दिशा में राज्य के कोल्हान क्षेत्र में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (शुक्रवार, 9 जनवरी 2026) को दित्यपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद यहां दोपहर करीब 1 बजे वे नवनिर्मित NMS यानी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
नवनिर्मित NMS के उद्घाटन को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें, यह कोल्हान का एकमात्र निजी हॉस्पिटल हैं जो 650 बेडों वाला है साथ ही यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. 
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और अपर सचिव अविनाश कुमार भी शामिल होंगे. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, वर्तमान समय में सभी मरीजों के लिए OPD (Outpatient Department) की सेवा मुफ्त में प्रदान की जा रही है.
रिपोर्ट- बिनोद केसरी









