घाटशिला उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चुनावी शंखनाद आज से शुरू
घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव को लेकर शंखनाद करेंगे. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

GhatShila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी चुनाव के प्रचार प्रसार में जोर-शोर से जुट गई है. जनसंपर्क अभियान के तहत महागठबंधन के बड़े नेता भी मैदान मैदान में प्रचार प्रसार के लिए जुट गए है. इस बीच अब JMM के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन भी चुनावी दंगल में लोगों को संबोधित करने के लिए उतरने वाले हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज घाटशिला उपचुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे. विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी में भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में दोपहर करीब 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही आने वाले दिनों सीएम हेमंत दामपाड़ा (6 नवंबर को दोपहर 1 बजे), धालभूमगढ़ और माउभंडार में भी चुनावी सभाएं करेंगे.
वहीं, कल मंगलवार (4 नवंबर 2025) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक और स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन घाटशिला में जनसभा और रोड शो करेंगी. इस दौरान कल्पना घाटशिला उपचुनाव के लिए JMM उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद इसी दिन कल्पना सोरेन गुड़ाबंदा में दोपहर 2.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.









