Dhanbad: स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर CHC प्रभारी ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण
प्रभारी डॉक्टर संजय पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर जिस जमीन को लेकर पत्र दिया गया है. उक्त स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद तुरंत रिपोर्ट धनबाद उपायुक्त को सौंपा जाएगा

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत, शिवलीबाड़ी उतर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर गुरुवार को निरसा सीएससी प्रभारी डॉ संजय पासवान ने शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, सहिया रीना यादव और एगारकुण्ड अंचल उपस्थित रहें.
इस दौरान प्रभारी डॉक्टर संजय पासवान ने कुमारधुबी के बंद केएफएस के जमीन का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर जिस जमीन को लेकर पत्र दिया गया है. उक्त स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद तुरंत रिपोर्ट धनबाद उपायुक्त को सौंपा जाएगा और जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि तीनों प्रखंड निरसा, एगारकुण्ड और कलियासोल के सभी पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र निर्माण किया जाना है.









