अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बवाल… नगर निगम पर पथराव, मची भगदड़
बुलडोजर से गरीबों के घरों को तोड़ने की बात अब हर राज्यों में ट्रेंड सी बन गई है. हम आपको बिहार के बेगुसराय के एक मामले से रूबरू कराने जा रहे हैं. जहां जिला प्रशासन द्वारा कुछ घरों को तोड़ने (अतिक्रमण हटाओ अभियान) के मामले में, जब घर में रहे लोगों ने विरोध किया, तो कोई सुनवाई न करते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरु कर दिया. लोगों को बर्बरता के अलावे कुछ न मिला.

BIHAR (BEGUSARAI): बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई जहां लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम जब अवैध निर्माण को हटाने में जुटी थी, तभी स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया.

पथराव होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी. इसी दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठीचार्ज में महिलाएं और बच्चे भी नहीं बच सके, वहीं पुलिस के अनुसार हालात को काबू में करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया गया. सुबह से जिला प्रशासन और नगर निगम बुलडोजर की मदद से अवैध दुकानों और घरों को तोड़ने में जुटी थी. कई परिवार अपने घर और दुकान बचाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र पूरी तरह से अवैध कब्जे में था और यहां अक्सर यातायात जाम की समस्या बनी रहती थी.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण को गिराया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई आवश्यक थी ताकि सड़क पर सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके. वहीं सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने लाठीचार्ज के सवाल पर कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस ने लाठीचार्ज करने की बात से इनकार किया है.फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
(रिपोर्ट - बबलू)









