एक बार फिर राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म, जल्द हो सकते हैं निकाय चुनाव
झारखंड में निर्वाचन आयुक्त के खाली पद को भर दिया गया है. निवर्तमान चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. इस बीच यह चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है कि बहुत जल्द अब राज्य में निकाय चुनाव हो सकते हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk :झारखंड में निर्वाचन आयुक्त के खाली पद को भर दिया गया है. निवर्तमान चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. इस बीच यह चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है कि बहुत जल्द अब राज्य में निकाय चुनाव हो सकते हैं...
बता दें कि झारखंड में पिछले 5 सालों से निकाय चुनाव लंबित है. वर्ष 2020 के बाद निकाय चुनाव झारखंड में नहीं हुए हैं. वक्त वक्त पर विपक्ष इस मुद्दे को उठाता रहा है. इस बीच राज्य सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार लोकतंत्र हितों की रक्षा करने के लिए हर कार्य कर रही है. निश्चित तौर पर राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है और उम्मीद है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार बहुत जल्द जनता के हितों की रक्षा करने के लिए निकाय चुनाव करा लेगी.
सत्ता पक्ष जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बहुत जल्दी निकाय चुनाव राज्य में करा लिया जाएगा. संभवत 2 महीने के अंदर निकाय चुनाव को लेकर अनाउंस भी किया जा सकता है. हमारी सरकार लोकतांत्रिक हितों का ध्यान रखती है. विपक्ष को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
इधर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन सतीश पाल मुंजनी ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारी सरकार हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों का ख्याल रखती है. यही वजह है कि निकाय चुनाव में आ रही सभी समस्याओं को सरकार ने सबसे पहले दूर किया और अब हम निकाय चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. विपक्ष राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है.
वहीं इस मामले में बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि निकाय चुनाव कराने को लेकर सरकार की कोई मंशा ही नहीं है...ये लोग लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रहे हैं... मुझे नहीं लगता है कि आने वाले दिनों में भी सरकार निकाय चुनाव कराएगी. इन्हें जनता और जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.









