सावधान ! दुर्गा पूजा के दौरान Ranchi पुलिस की असामाजिक तत्वों और मनचलों पर रहेगी पैनी नजर
रांची पुलिस और जिला प्रशासन इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है रांची जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक रुट चार्ट भी जारी कर दिया गया है ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े- एसएसपी

Kamal kumar/ Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसे लेकर रांची पुलिस ने कमर कस ली है. रांची के नए पुलिस कप्तान (SSP) राकेश रंजन ने दावा किया है कि मां भवानी के भक्तों को पूजा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. और पुलिस की महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस होगा. 
बता दें, राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है खासकर राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता है. जिसमें सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में लाखों की भीड़ उमड़ती है. वहीं, पूजा के वातावरण में खलल न पड़े. इसमें पुलिस की भूमिका अहम होती है. 
रांची का ट्रैफिक रुट चार्ट जारी किया गया है जारी
पूजा को लेकर रांची के नए एसएसपी राकेश सिन्हा कहा कि दुर्गोत्सव में रांची पुलिस की प्राथमिकता है कि इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए. रांची पुलिस और जिला प्रशासन इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है रांची जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक रुट चार्ट भी जारी कर दिया गया है ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. शहर के जगह-जगह पर पार्किंग स्पोट्स बनाए गए है जहां लोग अपने वाहनों को पार्किंग कर दुर्गा पूजा के पंडालों का भ्रमण और आनंद लें.
 
'लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान'
सुरक्षा की बात है तो इसके लिए जगह-जगह पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. अतिरिक्त फोर्सेस की डिमांड थी वो भी दी जा रही है. जिससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी. इसके अलावे बाइक दस्ता भी जगह-जगह पर तैनात किया जाएगा. यानी सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां कर ली गई है. भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस- एसएसपी
महिलाओं की सुरक्षा पर रांची पुलिस का विशेष फोकस रहेगा. इसके लिए प्रत्येक पूजा पंडालों पर महिला पुलिस के जवान सादे लिबास या वर्दी में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जवान एक ग्रुप और दस्ता बनाकर पंडालों के आसपास घूमेंगे.जिसकी नजर छिनतई और छेड़खानी जैसी घटनाओं पर विशेष फोकस करते हुए आरोपियों को के खिलाफ कार्रवाई करेगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर हमारा यही प्रयास रहेगा कि रांची वासी को अच्छी व्यवस्था दे सकें जिससे वे पूजा शांतिपूर्ण तरीके से आनंद लें.
राजधानी वासियों से SSP ने की अपील
एसएसपी ने रांची वासियों से अपील करते हुए कहा कि सतर्क रहकर पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए पूजा पंडाल में मां के दर्शन के लिए जाएं. अपनी और अपनों के सुरक्षा का ख्याल रखें. प्रशासन कुछ कहता है तो उसका पालन करें. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस होगा. सभी पंडाल में सादे लिबाज में महिला पुलिस तैनात रहेंगी.
बता दें, राजधानी रांची में प्रत्येक वर्ष शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न होता आया है. इस वर्ष भी पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में बीते. इसके लिए जिला प्रशासन जुट गई है. असामाजिक तत्व और मनचले भी सावधान हो जाए. क्योंकि पुलिस की एक स्पेशल टीम की पैनी नजर चेन छिनतई, पर्स छिनतई, छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देने वालों पर रहेगी.









