प्रेम पर भारी जाति की दीवार: घरवालों ने कर दी प्रेमी की हत्या, शव से रचा ली प्रेमिका ने शादी
नांदेड में एक प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. लड़के को लड़की के घरवालों ने मौत के घाट उतार दिया. लेकिन घटना से सदमे में युवती ने उसके शव से शादी कर ली. परिवार की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो गए हैं, जबकि पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में ले लिया है.

MAHARASHTRA (NANDED): महाराष्ट्र के नांदेड जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध का विरोध जानलेवा साबित हुआ. 21 वर्षीय आंचल ममिडवार ने अपने प्रेमी 20 वर्षीय सक्षम टाटे की हत्या के बाद उसके शव से प्रतीकात्मक विवाह कर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. यह विवाह उस समय हुआ जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. आंचल ने कहा कि यह विवाह उनके प्रेम को “अमर” करने का एक प्रतीक है.
मामला 27 नवंबर की शाम का है, जब सक्षम अपने दोस्तों के साथ पुरानी गंज इलाके में खड़ा था. इसी दौरान आंचल के भाई हीमेश ममिडवार से उसकी कहासुनी हो गई. पुलिस के अनुसार, विवाद बढ़ने पर हीमेश ने सक्षम पर गोली चला दी, जो उसके सीने के पास लगी. इसके बाद उस पर एक भारी वस्तु से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हीमेश, उसके भाई साहिल और पिता गजानन ममिडवार को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि बाद में आंचल की मां सहित दो और लोगों को पकड़ा गया, जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी परिवार और सक्षम - दोनों पक्षों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार दोनों परिवारों के सदस्यों के नाम एक ही मामलों में भी आए थे.
आंचल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से सक्षम से प्रेम करती थी, लेकिन परिवार जातिगत भेदभाव और पुराने आपराधिक मामलों के कारण इस रिश्ते के खिलाफ था. उसने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाइयों ने सक्षम को लगातार धमकियां दी थीं और अंततः उसकी हत्या कर उससे हमेशा के लिए दूर कर दिया. आंचल ने अपने पिता और भाइयों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
सक्षम की मां संगिता टाटे ने दर्ज कराई FIR में दावा किया कि आंचल के परिवार वाले लंबे समय से उनके बेटे को धमका रहे थे. घटना वाले दिन आरोपी पहले सक्षम के घर भी आए थे, पर उसके न मिलने पर लौट गए. बाद में उन्होंने उसे रास्ते में घेरकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में हत्या, गैरकानूनी जमाव, दंगा और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.









