GST स्लेब में बदलाव कर मोदी सरकार ने देश के इकोनॉमिक को किया बल्ले-बल्ले करने का प्रयास, गिरिडीह के उद्योगपतियों ने दी प्रतिक्रिया
तमाम राजनीतिक दल द्वारा महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास होता रहा था. लेकिन नया एलान ने राजनीतिक दलों का मुद्दा छिना. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को राहत भी दिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:मोदी सरकार ने GST के चार स्लेब को हटाकर दो स्लेब कर दिया है और दोनों स्लेब में आवश्यक वस्तुओं में पांच फीसदी स्लेब के दायरे में लाया गया. वहीं कई वस्तुओं पर 12 फीसदी लाया गया. तमाम राजनीतिक दल द्वारा महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास होता रहा था. लेकिन नया एलान ने राजनीतिक दलों का मुद्दा छिना. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को राहत भी दिया. इस संदर्भ में Naxatra news के संवाददाता ने गुरुवार को गिरिडीह के उद्योगपतियों से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया.
गिरिडीह के युवा उद्योगपति अनुराग लाल ने जीएसटी में किए गए कटौती पर खुशी जताते हुए कहा कि पहले के सरकारों में कहा जाता था कि सरकार सिर्फ टैक्स वसूल रही है. जनता को कुछ दे नहीं रही. लेकिन मोदी सरकार ने इस धारणा को बदला. स्लेब में किए गए बदलाव के बाद अब हर वर्ग बचत भी कर सकता है और कुछ नया निवेश भी. क्योंकि कई फूड आइटम से जीएसटी हटा दिया गया. इसका सीधा फायदा लोगों को मिलना है. निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले समान कई समानों में जीएसटी में हुई कटौती से लोगों को राहत मिला है. मोदी सरकार को भी चिंता रहा कि अमेरिका के सीमा शुल्क का असर भारत कि अर्थव्यवस्था पर ना पड़े. जिस तरह से जीएसटी में बदलाव किया गया उसका असर अब कुछ दिनों में दिखेगा, बाजार में डिमांड बढेगा.
गिरिडीह के नामचीन कपड़ा कारोबारी दीपक मोदी ने कहा मोदी सरकार के निर्णय का प्रभाव जल्द दिखेगा. जिस तरह से बीमा को शून्य जीएसटी के दायरे में कर दिया गया, अब तो जो बीमा नहीं कराते थे, वे भी बीमा करा सकते है. इसे अच्छा बदलाव और क्या हो सकता है. चुकी वे एक कपड़ा कारोबारी है तो उन्हें ग्राहकों को निपटाने में थोड़ी परेशानी होती थी लेकिन सिर्फ पांच फीसदी जीएसटी के दायरे में कर देश के कपड़ा उद्योग को राहत दिया गया है. और लोग अब खुल कर खरीदारी करेंगे. उनमें हिचक नहीं होगा, पैसे निवेश करने में.
गिरिडीह के स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपति ऋषि सलूजा ने कहा पहले चार स्लेब हुआ करते थे, जिसमें बदलाव कर दो स्लेब कर दिया गया. बीमा को जीएसटी मुक्त कर दिया गया. इसे बेहतर और क्या हो सकता देश के इकोनॉमिक बुस्ट ऊर्जा के लिए. मोदी सरकार ने आम लोगों के बचत को लेकर जो बदलाव किया, उसे देश के अर्थव्यवस्था के लिए बल्ले-बल्ले कहा जा सकता.
गिरिडीह के लाल स्टील के चैयरमेन जयप्रकाश लाल ने कहा जिस तरह से कई जीवन रक्षक दवाइयों को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया. निश्चित तौर पर हर वर्ग को राहत मिलेगा. गाड़ियों को 18 फीसदी के जीएसटी के दायरे में लाया गया. इससे लोग गाड़ियां भी खरीदेंगे. कमोबेश कहा जाए, कि मोदी सरकार ने समय पर एक ऐसा फैसला लिया, जिसे देश का इकोनॉमिक का बढ़ना तय है.









