Loading...
मतदान केंद्र पर पुलिस संग भिड़ गए भाई विरेंद्र, जानिए सुरक्षाकर्मियों के अधिकार को लेकर क्यों हुई नोकझोक?
मनेर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पर राजद विधायक भाई विरेंद्र मतदान करने पहुंचे तो एक महिला समर्थक को रोकने पर हंगामा हो गया. विधायक ने पुलिस पर मतदाता की पहचान जांचने का अधिकार न होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी और 14 नवंबर को परिणाम स्पष्ट होगा.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 06 Nov 2025, 07:51 am (IST)
1 MIN READ

Bihar Election 2025
मनेर : भाई विरेंद्र के नाम से प्रचलिच राजद विधायक जब मतदान करने पहुंचे, तो पोलिंग बूथ में हंगामा मच गया. दरअसल पोलिंग बूथ द्वारा एक महिला को गेट पर रोक दिया गया था. महिला चूंकि विधायक के साथ ही आयी हुई थी, तो विधायक सुरक्षाकर्मियों के साथ ही भिड़ गए. उनका कहना था कि मौके पर मौजूद पुलिस को यह अधिकार नहीं है कि वे किसी मतदाता के पहचान की जांच करें और सत्यापित न होने पर रोक-टोक करें.
बता दें कि मनेर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पर विधायक भाई विरेंद्र अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ वोट डालने पहुंचे थे. आत्मविश्वास से ओतप्रोत विधायक ने कहा कि चुनाव पश्चात महागठबंधन की लहर में सारी विरोधी पार्टियां बिखर जाएंगी और सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. कहा कि यह 14 नवंबर की तारीख को निश्चित हो जाएगा.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









