घर में अचानक हुए बेहोश बॉलीवुड के 'नंबर वन' स्टार Govinda, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड के मशहूर और नंबर वन' स्टार गोविंदा मंगलवार रात अचानक अपने घर पर चक्कर खाकर बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Mumbai: बॉलीवुड जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, खबर यह है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और 'नंबर वन' स्टार 61 वर्षीय गोविंदा अचानक अपने घर में चक्कर खाकर बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
रात 1 बजे आनन-फानन पहुंचाया गया हॉस्पिटल
इस संबंध में उनके वकील और दोस्त ललित बिंदल ने कई न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया है कि गोविंदा मंगलवार रात मुंबई स्थित अपने घर पर अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गए. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दवाई दी गई लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें रात के करीब 1 बजे इमरजेंसी में हॉस्पिटल पहुंचाया गया. कई डॉक्टरों ने उनका मेडिकल टेस्ट किया. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है.
रात साढ़े 8 बजे अचानक हुए बेहोश
ललित बिंदल ने बताया कि मंगलवार रात 8.30 बजे गोविंदा अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाइयां दी गई जिसके बाद उनके सेहत में सुधार हुआ लेकिन रात करीब 12.30 बजे वे फिर से असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेअर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है.
बता दें, इससे एक दिन पहले ही गोविंदा बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे. उनका हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए एक वीडियो सामने आया था जो अब वायरल हो रहा है वीडियो में गोविंदा अपनी गाड़ी खुद ही ड्राइवर कर हॉस्पिटल पहुंचते हुए भावुक नजर आए थे.









