सूर्य हांसदा एनकाउंडर और RIMS 2 मामले को लेकर बीजेपी आज राज्यभर में करेगी प्रदर्शन
बीजपी नेताओं लगातार RIMS-2 राजधानी के कांके-नगड़ी में प्रस्तावित जमीन को वापस कराने और बीजेपी के पूर्व नेता सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:सूर्य हांसदा और RIMS-2 मामले को लेकर आज गुरुवार (11 सिंतबर 2025) को BJP पूरे राज्यभर में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी जिले और प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे. वहीं राजधानी रांची में पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद वे डीसी और BDO को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता भी में शामिल होंगे.
बता दें, बीजपी नेताओं लगातार RIMS-2 राजधानी के कांके-नगड़ी में प्रस्तावित जमीन को वापस कराने और बीजेपी के पूर्व नेता सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है. वहीं आज राज्यस्तर पर बीजेपी पर प्रदर्शन कर रही है. रांची के शहीद चौक से डीसी ऑफिस तक बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल के साथ पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस तक जाएँगे वहीं कांके में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचेंगे. धालभूमगढ़ में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा.
जिला मुख्यालय और प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन- वरुण साहू
इधर, प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता सह रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता जिला  मुख्यालय और प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. और यह मांग करेंगे कि सूर्या हांसदा की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इसके साथ ही नगड़ी के आदिवासी रैयतों को उनकी जमीन वापस दिलाने हेतु राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए..









