BJP के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने की PC, सूर्या हांसदा एनकाउंटर को बताया फर्जी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी से जनता को मिली राहत तो बीजेपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने पीएम मोदी का तोहफा बताया. उन्होंने पीएम की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि जब से पीएम ने जीएसटी के स्लेब को कम किया. तब से देश के विपक्षी पार्टी बौखला गई है. और श्रेय लेने की होड़ में लगी है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:कोडरमा के पूर्व सांसद और बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने रविवार को गिरिडीह में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, सुभाष चंद्र सिन्हा भी मौजूद रहे. मौके पर प्रेसवार्ता के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने सूर्या हांसदा की मौत को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हेमंत सरकार को निर्लज सरकार बता डाला.
वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी से जनता को मिली राहत तो उन्होंने पीएम मोदी का तोहफा बताया. उन्होंने पीएम की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि जब से पीएम ने जीएसटी के स्लेब को कम किया. तब से देश के विपक्षी पार्टी बौखला गई है. और श्रेय लेने की होड़ में लगी है. जबकि देश जान चुका है कि पीएम मोदी समय पर जनहित में जो निर्णय लेते है वो चौंकाने वाला तो होता ही है.
लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मिल का पत्थर बन जाता है. पूर्व सांसद राय ने कहा कि जीएसटी से कैंसर समेत 33 दवाओं को बाहर कर दिया गया. बीमा को बाहर कर दिया गया. कई खाद्य वस्तुओं को बाहर कर दिया गया. जिसे हर वर्ग जुड़ा था. जीएसटी लागू करने का कारण भी यही था कि एक देश एक कर सिस्टम लागू हो, तो कारोबारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले. अधिकारियों के तानाशाही से मुक्ति मिले.
लिहाजा, एक साथ दो काम हुए मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिला, तो वहीं कारोबारियों को भी राहत दिया गया. सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए कहा कि भाजपा ने जांच टीम बनाया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मृतक सूर्या पहले से बीमार था. इसके बाद उसे कुख्यात अपराधी बताकर गोली मारा गया. लिहाजा, अगर हेमंत सरकार में लज्जा बची हो, तो उसे इस मामले में सीबीआई जांच का अनुशंसा करना चाहिए.









