गिरिडीह में BJP का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर सम्मेलन, बाबूलाल मरांडी हुए शामिल
गिरिडीह के धनवार में आत्मननिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने सभी लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया.

NAXATRA NEWS : गिरिडीह के धनवार में आत्मननिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने सभी लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया.
GIRIDIH : गिरिडीह के धनवार के पचरुखी स्थित श्री श्याम प्रभु पैलेस में सोमवार को बीजेपी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हर घर स्वेदशी संकल्प बनाने को लेकर धनवार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने किया. बीजेपी नेताओं ने बाबूलाल मरांडी को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मात्र लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर भारत और स्वाभिमानी भारत बनाना है. साथ ही कहा कि घर घर स्वदेशी अपनाओ को पूरा करना हम सभी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए. हम अपने देश का बनाया हुआ समान की खरीदारी करेंगे, तभी हमारे भारत में रोजगार का सृजन होगा.भारत में रोजगार का सृजन होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा.
कार्यक्रम के अंत में लोगों ने स्वदेशी सामानों का ही उपयोग करने को लेकर शपथ लिया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,बीजेपी नेता पवन साव, उदय सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश साहा, अजित रजक, सुबोध राय, ओमप्रकाश वर्मा, अरविंद कुमार, विकेंद्र साहू, उत्तम गुप्ता, महिला मोर्चा की सुनैना देवी, राजू पांडेय, श्रीकांत, दिनेश यादव, अजय रंजन, बिनोद शर्मा,कृष्णदेव रजक ,अशोक सिंह, नकुल राय, अर्जुन राय. धनवार के पूर्व और वर्तमान चारो मंडल के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.









