5 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा जिला प्रशासन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल यानी शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को देवनगरी देवघर पहुंचेंगे. यहां वे देवघर में बने भव्य बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

Deoghar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल शुक्रवार यानी 5 दिसंबर 2025 को देवनगरी देवघर पहुंचेंगे. यहां 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) को वे देवघर में बने बीजेपी के भव्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन संथाल के कार्यकर्ताओं को भी जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है. जिला प्रशासन उनके आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था के इंतजाम में जुटा है.
आपको बता दें, देवघर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठानात्मक बैठक भी करेंगे जिसमें वे चुनावी प्रदर्शन, अंदरूनी गुटबाजी और बूथ स्तर कमजोरियों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर रणनीतियां और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. बैठक में वे बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह प्रवाह करने का कार्य भी करेंगे. और वे सूबे की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
रिपोर्ट- पंकज पांडेय









