'अपने बेतुके मंत्री को कांके भेजकर 3 साल तक इलाज कराएं CM...' इरफान अंसारी के बयान का भानु प्रताप ने किया पलटवार
हम तो श्मशान में जाने वाले लोग है कब्र में जाने वाले तो आप और कांग्रेस के लोग है. अगर आपको कब्र ही खोदना है तो खोदिए... हम आपको कब्र तक पहुंचाने का काम करेंगे.

Naxatra News Hindi
Naxatra Desk:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा बीजेपी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी नेता सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन अब भी बिगड़ा हुआ है. बीजेपी वालों के लिए कब्र खोदने की बात करते हैं. कब्र तो वे लोग खुद जाते हैं हम तो श्मशान जाने वाले लोग हैं. भानु ने कहा कि उनके लिए कांके उचित जगह है उन्हें अगले 3 सालों तक वहीं रहकर अपना इलाज करवाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है.
क्या था मंत्री इरफान अंसारी का बयान
बता दें, इरफान अंसारी ने बीजेपी के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि ''BJP वालों हमें अपमानित करना बंद करें, नहीं तो कब्र खोद देंगे.'' दरअसल, मंत्री इरफान अंसारी सोमवार (8 सितंबर 2025) को बोकारो पहुंचे थे जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत 8 महीनों से हमें और हमारे समाज को बीजेपी बांग्लादेशी और रोहंगिया कहती है. और मुझे घुसपैठिया बोलती है. हमें यह खराब लगता है. उन्होंने कहा कि मुझे बांग्लादेशी और रोहंगिया बोलते हो मगर मेरे समाज को क्यों...? आपको यह अधिकार किसने दिया है.
आगे मंत्री ने कहा कि एक स्कूल के कार्यक्रम में गया था तो स्कूल की बच्चियों ने कहा कि हमें स्कूल से हटा देने का काम करें. क्योंकि स्कूल में हमारे कलिग (अन्य बच्चे) हमें ताना मार रहे हैं. बांग्लादेशी कह रहे हैं. ऐसे में हम घर में सम्मानपूर्वक रहना चाहते हैं. मैंने इसी पीड़ा की वजह से बीजेपी वालों को कहा कि आप अब हमें अपमानित करने का काम बंद करें, नहीं तो कब्र खोद देंगे. कब्र खोदने की भाषा आम भाषा है. अभी भाजपा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल ट्रंप से भी बड़ी है. डोनाल ट्रंप भाजपा का पैर पकड़ते हैं. ऐसे में इतनी बड़ी पार्टी को हम कब्र में कैसे डाल सकते हैं.
मंत्री के बयान पर भानु प्रताप का पलटवार
वहीं मंत्री इरफान अंसारी के बयानों का पलटवार करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि हम तो श्मशान में जाने वाले लोग है कब्र में जाने वाले तो आप और कांग्रेस के लोग है. अगर आपको कब्र ही खोदना है तो खोदिए... हम आपको कब्र तक पहुंचाने का काम करेंगे. हमें लगा था कि आप सुधर गए होंगे और नाप-तोलकर बोलेंगे लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले 4 दिन पहले आप जहां गए थे कांके का 100 वर्ष पूरा होने पर...आपके लिए वहीं स्थान सबसे उचित है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि अपने इस बेतुके मंत्री को उस 100 वर्ष पूरे हुए इंस्टीट्यूट में भेजकर कम से कम 300 साल तक के लिए उन्हें एडमिट कराये और उनके शरीर की पूरी जांच कराएं, मुख्यमंत्री से यही आग्रह हैं.









