सलेया स्टेशन यूनियन के साथ BJP नेत्री ने की रेल केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात, की स्टेशन में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का मांग
सोमवार को सलेया स्टेशन पैसेंजर यूनियन और बीजेपी नेत्री शालिनी वैशखियार, यूनियन के गौतम सोनी, निशु सिंह ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट रूप से भरोसा देते हुए कहा कि यूनियन की मांगों को सुना जाएगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के पचम्बा सलेया स्टेशन में नागरिक सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सलेया स्टेशन यूनियन के साथ BJP नेत्री ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.
इसकी जानकारी, सोमवार को सलेया स्टेशन पैसेंजर यूनियन और बीजेपी नेत्री शालिनी वैशखियार, यूनियन के गौतम सोनी, निशु सिंह ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट रूप से भरोसा देते हुए कहा कि यूनियन की मांगों को सुना जाएगा. जनहित से जुड़े मुद्दे पर उचित निर्णय भी समय पर लिए जाएंगे.
दरअसल, गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के सलेया स्टेशन में गोड्डा न्यू दिल्ली एक्सप्रेस और हटिया-आसनसोल इंटरसिटी के स्टॉपज को लेकर कई महीनों से लड़ाई जारी है. और इसी क्रम यूनियन की सदस्य सह भाजपा नेत्री शालिनी के साथ यूनियन के गौतम और निशु सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात की और अपनी मांगों को पूरा करने का अपील किया. जबकि गिरिडीह को लेकर कई और मांगें थी, जिसे रेल मंत्री के सामने उठाया गया.









