घाटशिला उपचुनाव के लिए BJP ने पूर्व CM चंपई सोरेन के बेटे को दिया टिकट, तीन अन्य राज्यों में भी घोषित किए प्रत्याशी
झारखंड सहित चार राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार, बीजेपी ने झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला सीट के लिए टिकट दिया है.

Assembly By-election 2025:झारखंड सहित 4 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार, बीजेपी ने झारखंड के घाटशिला विधानसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें इससे पहले 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को इस सीट के लिए टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
घाटशिला सीट से टिकट मिलने पर बाबूलाल सोरेन ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है ''झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से मुझे भाजपा का आधिकारिक प्रत्याशी चुनने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू समेत बीजेपी परिवार के सभी अभिभावकों एवं साथियों को धन्यवाद.''
घाटशिला सीट पर 11 नवंबर को होगा उपचुनाव
JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के दिग्गज नेता और हेमंत सोरेन सरकार के स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट खाली है इस सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना रहा है. साल 2024 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में रामदास ने बाबूलाल सोरेन को 22,446 मतों से हराया था. बता दें, घाटशिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है इस सीट पर 2009 और 2019 में भी रामदास सोरेन ने चुनाव दर्ज कर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
BJP ने झारखंड के घाटशिला के अलावे जम्मू कश्मीर के बडगाम , ओडिशा में नुआपाड़ा और तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
जम्मू-कश्मीर उपचुनाव में इन्हें बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम (निर्वाचन क्षेत्र 27) सीट से आगा सैयद मोहसिन को टिकट दिया है जबकि नगरोटा (निर्वाचन क्षेत्र 77) से देवयानी राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों नेता जल्द ही अपना नामांकन फर्म भरेंगे.
जम्मू-कश्मीर में दोनों विधानसभा क्षेत्र बडगाम और नगरोटा 2024 अक्टूबर से खाली हैं. उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद बडगाम में उपचुनाव होना है, क्योंकि उन्होंने गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र को अपने पास रखने का फैसला किया था. वहीं, नगरोटा में बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर साल 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में राणा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों से हराया था.
ओडिशा और तेलंगाना में इनको मिला टिकट
इसके साथ ही बीजेपी ने ओडिशा के नुआपाड़ा (निर्वाचन क्षेत्र 71) उपचुनाव के लिए जय ढोलकिया को उम्मीदवार बनाया हैं. जबकि तेलंगाना के जुबली हिल्स (निर्वाचन क्षेत्र 61) से लंकाला दीपक रेड्डी को उपचुनाव के लिए टिकट दिया हैं. आपको बता दें, झारखंड के साथ जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना में पांच सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी.









