बिहार को बदहाली से निकाला, विकास का काम लगातार जारी- सीएम नीतीश कुमार
सहरसा के नवहट्टा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रत्याशी गूंजेस्वर शाह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की.

Saharsa: जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के नवहट्टा राज संपोषित उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी गूंजेस्वर शाह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को उन्होंने बदहाली से निकालकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है.
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “पहले बिहार में केवल ₹400 की पेंशन दी जाती थी, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर ₹1100 कर दिया है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर महिला को 10,000 रुपए की सहायता दी जा रही है.” उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य हर वर्ग के विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लालू राज के समय बिहार में न बिजली थी, न सड़कें थीं, न शिक्षा की व्यवस्था. आज हमने मेहनत कर राज्य को उस अंधेरे दौर से बाहर निकाला है.” उन्होंने यह भी बताया कि अब हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है.
जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और “फिर एक बार नीतीश कुमार” के नारों से पूरा नवहट्टा क्षेत्र गूंज उठा. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि विकास की यह यात्रा रुकने नहीं दी जाएंगे.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









