बारह पड़हा जतरा महोत्सव: कोकर जतराटांड़ में गूंजेगा परंपरा का रंग, सांसद महुआ माजी और मंत्री चमरा लिंडा होंगे शामिल
बारह पड़हा जतरा महोत्सव का आज से भव्य आयोजन का आगाज होगा. राजधानी रांची के कोकर जतराटांड में परंपरा का रंग गूजेंगा.नगाड़े की थाप पर 12 गांवों के लोग थिरकते नजर आएंगे.

NAXATRA NEWS
RANCHI: बारह पड़हा जतरा महोत्सव का आज से भव्य आयोजन का आगाज होगा. राजधानी रांची के कोकर जतराटांड में परंपरा का रंग गूजेंगा. बता दें कि यह आयोजन कोचा सरना समिति के तत्वाधान में भव्य आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें मंत्री चमरा लिंडा और सांसद महुआ माजी शामिल होंगी. कोकर जतराटांड़ में आज बजेगा मांदर और नगाड़े की थाप पर 12 गांवों के लोग थिरकते नजर आएंगे.
बता दें कि बारह पड़हा जतरा महोत्सव एक आदिवासी पारंपरिक उत्सव है जो झारखंड के रांची और आसपास के इलाकों में मनाया जाता है. जतरा महोत्सव में 12 गावों के लोग शामिल होते हैं. इसमें पारंपरिक पूजा-पाठ, शोभायात्रा, और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाच-गान शामिल होते हैं. इस महोत्सव का आयोजन विशेषकर कोकर, इटकी और मुड़मा जैसे स्थानों पर होता है, जहां समुदाय के लोग अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हैं.









