Ranchi: Baar के सीसीटीवी फुजेट अब एक्साइज विभाग में करना होगा जमा, जानें वजह
एक्साइज विभाग दुकानों में सभी तरह के ब्रांड मुहैया करने के प्रयास में है. लेकिन इस बीच एक्साइज विभाग अब बार में नियम के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है

Kamal Kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड में एक सितंबर से नई शराब नीति के तहत खुदरा शराब की बिक्री चल रही है. जिसमें राजधानी रांची में करीब 150 दुकानों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब Baar (बार) में नियमावली का उल्लंघन ना हो इसपर विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है.
नियम के उल्लंघन के खिलाफ होगी कार्रवाई !
इस संबंध में रांची उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि राजधानी में शराब की बिक्री पहले से स्मूथली हो रही है. एक्साइज विभाग दुकानों में सभी तरह के ब्रांड मुहैया करने के प्रयास में है. लेकिन इस बीच एक्साइज विभाग अब बार में नियम के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है इसके लिए शहर के सभी बार में प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग विभागीय कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. ताकि नियमों का उल्लंघन ना हो सकें.
1 वित्तीय वर्ष में 736 करोड़ की शराब बिक्री का टारगेट- उत्पाद आयुक्त
अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि रांची जिले में 1 वित्तीय वर्ष में 736 करोड़ की शराब बिक्री का टारगेट है. विभाग को उम्मीद है कि यह टारगेट पूरा कर लिया जाएगा. वहीं अब ओवर प्राइसिंग पर भी लगाम लग गया है. इसके लिए 9 आंचल में 9 मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्कॉर्ट की नियुक्त को जा रही है. आपको बता दें, झारखंड में नई शराब नीति लागू हो जाने के बाद अब शराब की ओवर प्राइसिंग से लोगों को छुटकारा मिल गई है. साथ ही विभाग ने अपील की है कि अवैध शराब की सूचना दें. ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकें. सूचना देने वालों के नाम और पता गुप्त रखे जाएंगे.









