निरसा प्रखंड में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
निरसा प्रखंड संगठन के अध्यक्ष विश्वरूप मंडल ने बताया कि आज पीडीएस दुकान चलाने वाले दुकानदार जो प्रखंड के सभी लोगों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण कर उनका पेट भर रहे हैं. आज वे खुद ही भुखमरी के कगार पर आ गए हैं

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आज पूरे राज्य में प्रखंड स्तरीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसमें फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए और पैदल मार्च करते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा गया. इस कड़ी धनबाद के निरसा इकाई द्वारा भी पैदल मार्च निकाला गया. निरसा इकाई के तहत जन वितरक दुकानदार अपने-अपने हाथों में सरकार के खिलाफ बैनर और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए निरसा प्रखंड परिसर पहुंचे. जहां निरसा, एगारकुण्ड और कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के सभी राशन डीलरों का जमावड़ा हुआ.
वहीं मौके पर निरसा प्रखंड संगठन के अध्यक्ष विश्वरूप मंडल ने बताया कि आज पीडीएस दुकान चलाने वाले दुकानदार जो प्रखंड के सभी लोगों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण कर उनका पेट भर रहे हैं. आज वे खुद ही भुखमरी के कगार पर आ गए हैं एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा लगभग 10 माह का शुल्क बकाया पड़ा है वहीं राज्य सरकार के यहां विगत 22 महीने का शुल्क बकाया पड़ा हुआ है. जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है
पीडीएस दुकानदार अपने क्षेत्र के सभी भूखों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण कर उनका पेट भर रहे हैं लेकिन खुद उन्हें अपना परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. विगत 2 वर्षों से शुल्क नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है इसको लेकर लगातार सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हो रही है पर कोई सकारात्मक पहल सरकार की तरफ से होता नहीं दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर दुर्गा पूजा दिपावली से पहले उनके बकाया शुल्क का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 1 अक्टूबर से पूरे झारखंड में जन वितरण दुकानदार हड़ताल पर चले जाएंगे और सभी तरह का अनाज वितरण बंद कर दिया जाएगा. अगर समय रहते सरकार द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए दुकानदारों के बकाए शुल्क का भुगतान अभिलंब नहीं किया गया तो यह आंदोलन के साथ आगामी 1 अक्टूबर से जन वितरण बंदी करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.









