बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड का तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, कई जिलों के खिलाडी हुए शामिल
गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड का तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू हो गया है. जिसमें मेजबान टीम के साथ कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए.

NAXATRA NEWS : गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड का तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू हो गया है. जिसमें मेजबान टीम के साथ कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए.
GIRIDIH : गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के साथ समाजसेवी सह सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, और भाजपा नेता मुकेश जालान ने दीप जलाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की.
तीन दिनों के इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम गिरिडीह के साथ ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम, रांची, बोकारो, गुमला, देवघर, लातेहार, लोहरदग़ा के 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इधर टूर्नामेंट को लेकर डीसी, डीएफओ और सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉक्टर सलूजा ने कहा कि बैडमिंटन का खेल फिजिकल फिटनेस के लिए एक वरदान है. बैडमिंटन के खेल से युवाओं को जुड़ना चाहिए. जिससे अनुशासन बना रहे, और शरीर भी बीमारियों से दूर रहे. वहीं पहले ही दिन कई प्रतिभागियों ने शानदार परफॉरमेंस दिया.









