बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, "एक IFS अधिकारी के पास 5 अहम पद, विभाग बना मजाक"
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा कि एक IFS अधिकारी के पास पांच अहम पद हैं और आठ अधिकारी वेटिंग में हैं, विभाग मजाक बन चुका है.

NAXATRA NEWS- बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा कि एक IFS अधिकारी के पास पांच अहम पद हैं और आठ अधिकारी वेटिंग में हैं, विभाग मजाक बन चुका है.
RANCHI : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग मजाक बन चुका है. उन्होंने कहा कि एक IFS अधिकारी के पास पांच अहम पद हैं और आठ अधिकारी वेटिंग में हैं. सबा आलम अंसारी तीन डीएफओ और दो सीएफ का काम अकेले संभाल रही हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग खुद खर्च भी कर रहे हैं और खुद जांच भी कर रहे हैं. यह तो चारा घोटाले की तर्ज पर नई कहानी लगती है. वहीं उन्होंने कहा कि आठ प्रशिक्षु अधिकारियों की पोस्टिंग जान-बूझकर रोकी गई है. 2011 बैच के अधिकारी ने प्रमोशन भी नहीं लिया. सब समझ रहे हैं. सरकार ने नियम-कानून को मज़ाक बना दिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य के वन विभाग का आधा फंड एक ही अधिकारी के नियंत्रण में है. जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा अधिकारी.










