बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- युवाओं के साथ फिर हुआ विश्वासघात
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के साथ एक बार फिर विश्वासघात हुआ है. बाबूलाल मरांडी ने जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा रद्द होने पर कड़ी नाराजगी जताई.

NAXATRA NEWS
RANCHI: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के साथ एक बार फिर विश्वासघात हुआ है. बाबूलाल मरांडी ने जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा रद्द होने पर कड़ी नाराजगी जताई.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा रद्द करने के पीछे तकनीकी खामी बताना सिर्फ बहाना है. साथ ही यह भी पूछा कि क्या सीएम के दिल्ली में रहने से सेटिंग नहीं हो पाई.
उन्होंने आग कहा कि युवाओं को मानसिक और आर्थिक नुकसान का जिम्मेदार सरकार है. पिछले 6 साल से युवा पेपर लीक और भ्रष्टाचार के कुचक्र में फंसे हैं. सरकार युवाओं का करियर बर्बाद कर रही है, उल्टा उन्हें ही आरोपी भी बना रही है.
बाबूलाल ने जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने की मांग की है. साथ ही कहा कि सरकार अभ्यर्थियों के यात्रा खर्च की भी भरपाई करे. अब जनता सब देख रही है, समय पर जवाब भी देगी.









