रांची के सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की डॉक्टर से मारपीट, अस्पताल परिसर में हुआ जमकर हंगामा
एक्सीडेंट के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के साथ मारपीट की.जिसके कारण करीब 2 घंटे तक इमरजेंसी वार्ड बाधित रहा

Naxtra News Hindi
Ranchi Desk:रांची के सदर अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट की घटना सामने आई है.दरअसल एक्सीडेंट के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के साथ मारपीट की.जिसके कारण करीब 2 घंटे तक इमरजेंसी वार्ड बाधित रहा और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज के परिजन को पर्ची कटाने को कहा जिसपर परिजन मारपीट पर उतारू हो गए और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज करने के साथ मारपीट भी की...
वहीं मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची लोअर बाजार थाना की पुलिस ने मामले को शांत कराया और डॉक्टरों की जान बचाई.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया है और मारपीट की कड़ी निंदा की है.साथ ही कहा कि अस्पताल की तरफ से मामले में FIR भी दर्ज कराया जाएगा.वहीं उन्होंने राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की सरकार से मांग रखी है,लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है...









