राजधानी में एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 2 महिला तस्कर के साथ 4 गिरफ्तार
रांची पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. रांची पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम (SIT) बनाकर ब्राउन शुगर तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है.

NAXATRA NEWS
RANCHI: रांची पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. रांची पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम (SIT) बनाकर ब्राउन शुगर तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसका नाम साहिस्ता परवीन उर्फ सेजल खान उर्फ सेजल गुप्ता है. तलाशी में उसके पास से 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
पूछताछ में सेजल ने खुलासा किया कि वह बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर आई थी और रांची में सप्लाई करने वाली थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरियातू के ऐदलहातु इलाके में उसके किराए के घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 2 लाख 65 हज़ार 500 रुपये नगद बरामद किए हैं. साथ ही उसके पिता मो. सरवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सेजल ने बताया कि उसकी बहन मुस्कान उर्फ सगुफ्ता परवीन और जीजा मो. राजू भी रातू के अलकमर कॉलोनी में इसी धंधे में शामिल हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेजल के घर से पुलिस ने 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹11,720 रुपये बरामद किए हैं.
इस पूरे गिरोह से कुल 140 ग्राम ब्राउन शुगर (बाजार मूल्य लगभग ₹28 लाख) और करीब ₹2.76 लाख नकद जब्त किए गए हैं.
रांची पुलिस के मुताबिक यह पूरा गिरोह बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची के हिन्दपीढ़ी, सुखदेवनगर, मोराबादी और कोतवाली क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचता था. इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में कई थानों की संयुक्त टीम शामिल रही.









