Loading...
बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल
हॉट मेटल का गरम लोहा ठेका मजदूर के ऊपर जा गिरा. हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसे गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Archana Gulshan 
By: Archana Gulshan 28 Sept 2025, 12:53 pm (IST)
1 MIN READ

Naxtra News Hindi
Ranchi Desk:बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है.इस बार हादसा प्लांट के एसएमएस टू में हुआ है, जहां हॉट मेटल का लेडल गिरा है. हॉट मेटल का गरम लोहा ठेका मजदूर के ऊपर जा गिरा. हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसे गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल ठेका मजदूरों में का नाम बृजेश माहथा, ओमप्रकाश महली और प्रवीण कुमार लहरी है बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह का हादसा हो चुका है.वही लगातार हादसों के कारण संयंत्र के रखरखाव को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









