Loading...
अधिवक्ता पर जानलेवा हमला मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
गिरिडीह में अधिवक्ता के ऊपर हुए जानलेवा हमले में नगर थाना पुलिस की लापरवाही से अधिवक्ता संघ में आक्रोश व्याप्त है. जिसको लेकर अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 10 Oct 2025, 01:10 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
GIRIDIH:गिरिडीह में अधिवक्ता के ऊपर हुए जानलेवा हमले में नगर थाना पुलिस की लापरवाही से अधिवक्ता संघ में आक्रोश व्याप्त है. जिसको लेकर अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.
दरअसल अज्ञात टोटो चालक ने अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के ऊपर जानलेवा हमला किया था, लेकिन मामले में अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ना ही अब तक ऑटो चालक की पहचान कर पायी है.
नगर थाना पुलिस के इसी लापरवाही ने गिरिडीह के अधिवक्ताओं को पुलिस के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया. लिहाजा शुक्रवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ने संघ के महासचिव चुन्नूकांत के नेतृत्व में पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं एसपी ने भरोसा दिलाया की जल्द दोषी टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









