झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आज होगी अहम बैठक
झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आज अहम बैठक होगी. मुख्य सचिव अविनाश कुमार आज तैयारियों की समीक्षा करेंगे. झारखंड अलग राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह की तैयारयां तेज हो गई है

NAXATRA NEWS
रांची : झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आज अहम बैठक होगी. मुख्य सचिव अविनाश कुमार आज तैयारियों की समीक्षा करेंगे. झारखंड अलग राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह की तैयारयां तेज हो गई है.15 और 16 नवंबर को रांची में राज्य स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन होगा. जिसको लेकर झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक होगी.बैठक में स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा पर आज विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में आयोजन-सह-समन्वय समिति के सदस्य और अधिकारी शामिल होंगे.
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, नगर विकास, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, कल्याण विभागों की तैयारियों पर विशेष फोकस रहेगा. बताया जा रहा है कि रांची में रिम्स-2 के शिलान्यास, बोकारो और गोड्डा के इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन तथा पर्यटन स्थलों पर ग्लास ब्रिज निर्माण की प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी. सभी विभागों को तय समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना का रजत जयंती समारोह राज्य के गौरव के अनुरूप ऐतिहासिक रूप से मनाया जा सके.









