CM हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के खिलाफ थाने में FIR दर्ज
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना में झारखंड परिवहन प्राधिकार सदस्य प्रमोद लाल ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को “शैतान सोरेन” कहने के आरोप में IPC धारा 352 के तहत प्राथमिकी कराई. इसे सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई.

JHARKHAND (JAMSHEDPUR): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने मामले में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें, झारखंड परिवहन प्राधिकार के सदस्य सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल ने जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा थाना में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के खिलाफ केस दर्ज कराई है.

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि भुइयांडीह में 28 नवंबर 2025 को अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुलाल भुइयां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को "शैतान सोरेन" कहकर संबोधित किया था. मुख्यमंत्री राज्य का संवैधानिक पद है और उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 352 के तहत दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे समाज के बीच आपसी सद्भावना और सम्मान बना रहें.
पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक, झामुमो जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेंब्रम, पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, आंदोलनकारी सपन रॉय, राजन केवर्त, संदीप चक्रवर्ती, प्रकाश चंद्र झा, केपी सिंह, पिंटू लाल सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहें.
रिपोर्ट- बिनोद केसरी









