'Bihar में महागठबंधन ऑल इज वेल नहीं...' NDA दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से बनाएगी सरकार- संजय सेठ
बिहार चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी तेज है. एनडीए ने बिहार में दो तिहाई की बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है. चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार में हुंकार भर रहे है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ राज्य की सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. अलग-अलग जिलों में बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. एनडीए की तरफ से पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में बड़ी-बड़ी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है जबकि महागठबंधन की तरफ से भी चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के नेता भी बिहार चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए है. राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही सियासी सरगर्मी तेज है.
बिहार में फिर से सरकार बनाएगी NDA- संजय सेठ
इस बीच अब एनडीए ने विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने का दावा किया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से लोकसभा सदस्य संजय सेठ ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में महागठबंधन के भीतर ऑल इज वेल नहीं है लेकिन NDA इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाएगी.
जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती बिहार की जनता- संजय सेठ
संजय सेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेस से स्पष्ट हुआ है कि वहां बर्तन खटक रहे हैं. वहां कांग्रेस और JMM पार्टी का कोई भी चेहरा नहीं था. बैक साइड में लगे पोस्टर से यह साफ दिखाई दिया. लेकिन बिहार चुनाव को लेकर एनडीए एकजुट है. और चुनाव में दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह है विकास. बिहार की जनता अब जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और पीएम मोदी के मोटिवेशन से बिहार आज बिहारी कहने से गर्व महसूस करता है. बिहार अब विकास की राह पर दौड़ रहा है.
रिपोर्ट- Yashwant Kumar









