मैथन DVC के सभी ठेका कार चालक का संवेदक के खिलाफ धरना, वेतन में मनमानी का आरोप
डीवीसी द्वारा ड्राइवर के लिए 18 हजार रुपए दिया जाता है. लेकिन कार मालिक उन्हें मात्र 7 से 8 हजार ही देते हैं. ऐसे में घर परिवार कैसे चलेगा. अगर वेतन बढ़ोत्तरी की मांग ठेकेदारों से किया जाता है तो वे गलत केस में फंसाने की धमकी देते है.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:मैथन डीवीसी के ठेका आधारित कार चालकों ने वेतन बढ़ोत्तरी एवं कार मालिकों के मनमानी रवैया के विरोध में बुधवार शाम डीवीसी के सभी गाड़ियों को बंद कर दिया है. वे सुबह से डीवीसी मैथन के प्रशासनिक भवन के समीप धरने पर बैठ गए. इस दौरान ठेका ड्राइवर संघ के सदस्यों ने बताया कि डीवीसी में 100 से ज्यादा छोटे बड़े ठेका आधारित कार चलते हैं. जिन्हें डीवीसी द्वारा ड्राइवर के लिए 18 हजार रुपए दिया जाता है. लेकिन कार मालिक उन्हें मात्र 7 से 8 हजार ही देते हैं. ऐसे में घर परिवार कैसे चलेगा.
अगर वेतन बढ़ोत्तरी की मांग ठेकेदारों से किया जाता है तो वे गलत केस में फंसाने की धमकी देते है. इसी प्रकार हमारे एक कार चालक लालटू महतो के ऊपर ठेकेदार ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जिसका हमलोग विरोध करते हैं हमारी मांग यहीं है कि जो नियम संगत वेतन है वह कार चालकों को दिया जाए और जो झूठे मुकदमे कार चालकों पर ठीकेदारों द्वारा किया गया है उस मुकदमे को वापस लिया जाए. नहीं तो हम लोग इसी प्रकार से धरना देंगे. डीवीसी के सभी गाड़ी को बंद रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे आंदोलन भी किया जाएगा.









