चुनाव के वक्त, शराब स्मग्लरों पर बड़ी कार्रवाई - एक हजार पेटी से लदा कंटेनर जब्त
नामकुम थाने के अतर्गत एक हजार पेटी से लदी एक ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को बिहार ले जाया जा रहा था. पकड़े जाने का अंदेशा होते ही गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. गोड्डा प्रशासन ने 11 नवंबर तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

NAXATRA NEWS
नामकुम, झारखंड : नामकुम थाना क्षेत्र के टाटा रोड पर सरजोमडीह के समीप एक अवैध शराब से लदी ट्रक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में तकरीबन एक हजार शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई हैं.
आशंका जताई जा रही है कि इस शराब से लदे कंटेनर को बिहार ले जाने की व्यवस्था की गई थी. नामकुम थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया रविलार रात वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर जब्त किया गया था, जिसके बाद उसे थाना ले जाया गया. उन्होंने बताया कि कंटेनर को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला गया, जिसमें तिरपाल से ढकी हुई अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने का अंदेशा होते ही ट्रक चालक व खलासी दोनों वहां से फरार हो गए.
बता दें कि बिहार विधानसबा चुनाव के मद्देनजर उक्त घटनाओं को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ चुकी है. दूसरे चरण के मतदान के दिन तक, यानी 11 नवंबर तक गोड्डा स्थित सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. शराब संबंधी सारी खरीद-बिक्रियों पर रोक लगा दी गई है.









