पाकिस्तान हथियार कनेक्शन के बाद फिर खुलेगा नया राज, मंयक सिंह को दोबारा रिमांड पर लेगी झारखंड ATS
ऋषभ झा ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बचपन के दोस्त और गैंगस्टर अमन साहू के करीबी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा का पाकिस्तान से हथियार कनेक्शन का खुलासा किए जाने के बाद झारखंड ATS ने जांच तेज कर दी है.

Kamal kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:अज़रबैजान से गिरफ्तार और उसके बाद प्रत्यर्पण कर भारत वापस लाए गए कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ कुमाण मीणा को झारखंड ATS (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) एक बार फिर से रिमांड पर लेगी. पाकिस्तान से हथियार कनेक्शन के खुलासे के बाद अब ATS उसके करीबियों को भी सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुट गई है.
रिमांड पर लेकर क्रॉस क्वेश्चनिंग करेगी ATS
झारखंड ATS के SP ऋषभ झा ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बचपन के दोस्त और गैंगस्टर अमन साहू के करीबी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा का पाकिस्तान से हथियार कनेक्शन का खुलासा किए जाने के बाद झारखंड ATS ने जांच तेज कर दी है. एटीएस ने शुरुआत में 6 दिनों के रिमांड पर मयंक से पूछताछ के क्रम कई राज उगलवाए हैं. जिसको अब वेरीफाई किया जा रहा है. इसके बाद एटीएस एक बार फिर मयंक सिंह को रिमांड पर लेकर कई और राज उगलवाएगी. और उससे क्रॉस क्वेश्चेनिंग की जाएगी
दूसरे राज्य की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की ली जाएगी मदद
ऋषभ झा ने बताया कि पाकिस्तान में हथियार के लेन-देने कनेक्शन को लेकर जो खुलासे सामने आए थे उसपर जांच जारी है. किस तरह से हथियार मंगाया और उसका पेमेंट किया जाता था भारत और पाकिस्तान में कौन इनका सहयोग में लगे थे जांच के दौरान जो बातें सामने आएगी उसमें दूसरे राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग लेना पड़े तो लेंगे. लेकिन इसमें ये कोशिश रहेगी कि जितने भी लोग इस हथियार और फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन में शामिल थे उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई हो इसके लिए अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग लेने का काम करेंगे.
अज़रबैजान से 23 अगस्त को भारत लाया गया था मयंक सिंह
दरअसल, आपको बता दें, प्रत्यर्पण संधि के बाद झारखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार किसी दूसरे देश से कुख्यात अपराधी को भारत वापस लाया गया है. मयंक को झारखंड एटीएस 23 अगस्त 2025 को अज़रबैजान गणराज्य से प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लेकर आई थी. जिसके बाद झारखंड के रामगढ़ कोर्ट में उसे पेश किया गया. और इसके बाद कोर्ट ने 6 दिनों के रिमांड पर उसे एटीएस के हवाले किया था. जिसमें शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां झारखंड पुलिस के हाथ लगी है. लेकिन एटीएस एक बार फिर उससे पूछताछ करेगी. जिसमें कई अहम खुलासे हो सकते हैं.









