Loading...
एमपी और राजस्थान की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 3 कफ सिरप पर लगाया बैन
झारखंड सरकार ने 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पीफ्रेश और रिलीफ की बिक्री, खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 07 Oct 2025, 09:22 am (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS: झारखंड सरकार ने 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पीफ्रेश और रिलीफ की बिक्री, खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में इन दवाइयों के कारण बच्चों की मौत होने की खबरों के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने 3 कफ सिरप की बिक्री, इस्तेमाल और खरीद पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक अधिसूचना जारी की है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









