प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर में होगा 'ध्वजारोहण'..., PM मोदी और RSS प्रमुख फहराएंगे धर्म ध्वज
यूपी के अयोध्या राम मंदिर की शिखर पर अब ध्वजारोहण होगा. इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के ऊंचे 161 फुट शिखर पर ध्वज फहराएंगे.

Ayodhya Ram Temple: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर की शिखर पर अब ध्वज लहेगा. जी हां...राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से शुरु हो गई है. यह कार्यक्रम राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह ही भव्य होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. बता दें, यह समारोह आगामी 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को आयोजित होगा जिसमें पीएम मोदी और मोहन भागवत राम मंदिर की शिखर पर करीब 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा ध्वज फहराएंगे. यह राम मंदिर के पूर्ण रुप से निर्माण होने का प्रतीक होगा.
राम मंदिर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम 25 नवंबर को वरिष्ठ भाजपा नेताओं का एक बड़ा जमावड़ा होगा. जो पार्टी के नए अभियान की शुरुआत का प्रतीक माना जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े स्काउट और गाइड जम्बूरी के लिए प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे. जिसमें करीब 35 हजार से अधिक कैडेट्स के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस दिन पीएम मोदी विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की सफलता की भी समीक्षा करेंगे. इसके लिए अबतक करीब 5 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं इसके साथ ही जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम नरेंद्र मोदी इसी दिन निरीक्षण करेंगे.
ध्वज पर होंगे धर्म के ये चिन्ह
ध्वजारोहण कार्रयक्रम की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने के अनुसार, 25 नवंबर को वाल्मीकि रामायण में वर्णित सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीकों वाला भगवा रंग का ध्वज 25 भव्य राम मंदिर के शिखर पर (161 फुट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे खंभे पर) फहराया जाएगा. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम समारोह 5 दिवसीय होगा जो 21 नवंबर से शुरू होगा और 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ संपन्न होगा.









